Home » Others » चण्डीगढ़ के पार्कों में नहीं लगेगी एंट्री फीस

चण्डीगढ़ के पार्कों में नहीं लगेगी एंट्री फीस

चण्डीगढ़। शहर में पार्कों में एंट्री के लिए फीस के सुझाव को खारिज कर दिया गया है। शहरवासियों के लिए ये एक राहत की खबर है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लोगों ने हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट के इस सुझाव पर विरोध जताया जा रहा था।

बता दें कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा सुझाव दिया गया था कि शहर के बड़े पार्कों पर एंट्री शुल्क लगा दिया जाए। शहर की कई संस्थाओं व शहरवासियों द्वारा इस सुझाव की कड़ी निंदा की गई थी।

जिसके बाद अब इस प्रपोजल को खारिज किए जाने की खबर आई है। हालांकि इस प्रपोजल के सुझाव के दौरान बैठक में शामिल हुए सदस्य के अनुसार शुरूआत में ही इस प्रपोजल को खारिज कर दिया गया था। भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने भी शुरूआत से ही इस फैसले पर विरोध जताया था।

शहर के जिन बड़े पार्कों में एंट्री फीस लगाने की बात की गई है उसमे सेक्टर-16 का रोज गार्डन, सेक्टर-36 का फ्रेग्रेंसेंस गार्डन, सेक्टर-31 का जेपनीस गार्डन, सेक्टर-49 का गार्डन ऑफ एनिमल और मनीमाजरा का शिवालिक गार्डन मनीमाजरा शामिल थे।