पंचकूला। कोरोना वायरस महामारी के कारण हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए आने वाले दूसरे राज्यों की एंट्री को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। जिसके बाद अब सैलानियों ने घूमने के लिए पंचकूला के हिल स्टेशन मोरनी के टिक्कर ताल में जाना शुरू कर दिया है। पंचकूला के हिल स्टेशन मोरनी की सड़कों पर वहां घूमने आने वालों लोगों के वाहनों की लंबी लाईने लगी। ज्यादातर लोग दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और यूपी से लेकर उत्तराखंड से आ रहे है।
मोरनी के स्थानीय लोगों ने कोरोना के कारण यहां घूमने आने वाले सैलानियों के आने पर नाराजगी जताई। उनका कहना ही कि बाकी राज्यों की भांति पंचकूला में भी अब कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढऩे लगे है। ऐसे में यदि मोरनी में दूसरे स्थानों से लोग घूमने फिरने के लिए आते रहे तो यहां को लोगों के लिए कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है।
इसलिए पुलिस व पंचकूला प्रशासन को मोरनी घूमने आने वाले सैलानियों पर रोक लगानी चाहिए ताकि मोरनी में कोरोना के खतरा बढऩे से रोका जा सके। अभी तक मोरनी में कुल 6 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैैं।
सैलानियों की पाबंदी के लिए होम मिनिस्टर अनिल विज को लिखा पत्र
स्थानीय लोगों ने हर रोज बड़ी संख्या में आ रहे सैलानियों से परेशान होकर हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज को पत्र लिखा है। जिसमें स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वह हिमाचल की ही तरह मोरनी में भी सैलानियों का आना-जाना बैन करें। ताकि कोरोना के बढ़ते मामले पर रोक लगाई जाए।
साथ ही लोगों को रोकने के लिए पुलिस के बैरियर्स भी लगाएं जाएं क्योंकि यहां बाहर से आने वाले सैलानी सड़कों पर भीड़ जमा कर लेते है। कुछ लोग तो खुलेआम शराब आदि का सेवन करने लगते जाते है। स्थानीय लोगों द्वारा मना करने पर वह उनसे बहसबासी करना शुरू कर देते है। ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए बाहर से आने वाले ये लोग कई तरह की परेशानियों का कारण बने हुए है।