चण्डीगढ़। हाउसिंग बोर्ड के मलोया में बने फ्लैट्स को प्रशासन द्वारा किराए पर चढ़ाया जाएगा। दरअसल हाउसिंग बोर्ड द्वारा मलोया में बनाए करीब 2,195 स्माल फ्लैट्स अभी तक खाली पड़े है। अब चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा फैसला किया गया है कि इन फ्लैट्स को कम कीमत पर किराए पर चढ़ाया जाएगा। सूत्रों की माने तो इन मकानों का किराया 2,500 रुपये तक हो सकता है। परंतु इसके लिए अभी तक कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
मंगलवार को चण्डीगढ़ एडवाइजर के अन्य अधिकारियों संग बैठक हुई। यूटी प्रशासन द्वारा शरह में केंद्र सरकार की किफायती किराया आवासीय परिसर योजना लागू करने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत ही हाउसिंग बोर्ड के इन खाली पड़े फ्लैट्स को कम कीमत पर किराए पर चढाने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना का फायदा मजदूरों व बेहतर मौकों की तलाश में गांवों से शहर आने वाले और मैन्युफैक्चरिंग, स्वास्थ्य, निर्माण, होटलों और व्यावसायिक संगठनों में काम करने वाले कर्मचारियों, मजदूरों और छात्रों को मिल पाएगा।
योजना शहर में लागू करने के लिए एक एजेंसी को किया जाएग हायर
यह योजना शहर में लागू करने के लिए एक एजेंसी को हायर किया जाएगा। जो इस मामले की पूरी जांच करेगी। इस योजना के लिए CHB को नोडल एजेंसी बनाया गया है और सेक्रेटरी हाउसिंग को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है
25 साल के लिए कम किराए पर गरीबों व मजदूरों को दिया जाएगा
CHB के नोडल एजेंसी बनाया गया है । इस योजना को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके तहत पहले हिस्से में सस्ते किराए पर मजदूरों और गरीबों को दिया जाएगा। वहीं, दूसरे हिस्से में सरकारी और निजी कंपनियों को अपनी जमीन पर 25 साल के लिए किफायती किराया आवासीय परिसर बनाने के लिए कई तरह की छूट दी जाएंगी। 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में इस योजना का एलान किया गया।
Note: Picture is just for representative purpose.