Home » Others » स्चच्छता सर्वेक्षण में चण्डीगढ़ को मिला 16वां रैंक, पंचकूला को मिला 56वां रैंक

स्चच्छता सर्वेक्षण में चण्डीगढ़ को मिला 16वां रैंक, पंचकूला को मिला 56वां रैंक

चण्डीगढ़। स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे 2020 के अनुसार साफ शहरों की सूची में चण्डीगढ़ को देश की ऑल ऑवर कैटेगरी में 16वां रैंक मिला है। वहीं पंचकूला को 56वां रैंक मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वें की सूची में मध्य प्रदेश के इंदौर को पहले रैंक पर रखा गया है।

चण्डीगढ़ को ऑल ऑवर कैटेगरी में 16वां स्थान पर रखा गया है जबकि 10 लाख से अधिक आबादी वाले कैटेगरी के हिसाब से चण्डीगढ़ को 8वां रैंक मिला है। इस सर्वेक्षण में पिछले साल चण्डीगढ़ 20वें रैंक पर था लेकिन प्रशासन द्वारा सिटी ब्यूटीफुल की सुंदरता को कायम रखने के लिए शरह में पिछले कुछ समय से शहर की साफ सफाई के लिए कई तरह के अभियान चलाए गए। साथ ही शहर की ग्रीनरी को बनाऐ रखने व शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई जगाहों पर पौधे भी लगाए गए।

वहीं पंचकूला में स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बड़ी उछाल देखी गई है। पिछले साल के सर्वेक्षण के हिसाब से पंचकूला को 71वें स्थान पर रखा गया था। जबकि साल पंचकूला को 56वां रैंक हासिल हुआ है। जिससे ये साफतौर पर देखा जा सकता है पंचकूला में काफी तेज गति से परिवर्तन देखने को मिल रहा है।