Home » Others » जंगली बंदर पालने पर टैटू आर्टिस्ट गिरफ्तार

जंगली बंदर पालने पर टैटू आर्टिस्ट गिरफ्तार

चण्डीगढ़। सेक्टर-35 में रहने वाले टैटू आर्टिस्ट को घर में बंदर पालने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। शहर में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। दरअसल सेक्टर -35 में रहने वाले टैटू आर्टिस्ट कमलजीत सिंह और दीपक वोहरा कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की थी। जिसमें इनकी वीडियों में एक बंदर भी दिखाई दे रहा था।

इंस्टाग्राम पर ये वीडियों जब वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने देखी तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मैनेजर दीपक वोहरा को धारा-9 तहत व टैटू आर्टिस्ट कमलजीत सिंह को वन्य जीव अधिनियम की धारा-50, 39 के तहत गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को इन दोनों आरटिस्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हांलाकि पुलिस बंदर को उनके घर से बरामद नहीं कर पाई क्योंकि टैटू आर्टिस्ट का कहना था कि वह बंदर को छोड़ चुके है लेकिन वह इसका कोई सबूत अभी तक नहीं दे पाए है।

इंस्टाग्राम पर इस बंदर के साथ करते थे वीडियो अपलोड 

इन दोनों टैटू आर्टिस्ट ने बंदर रखा हुआ था और अक्सर इंस्टाग्राम पर इस बंदर के साथ वीडियो अपलोड करते थे। सेक्टर-35सी में इनकी ‘Kamz Inkzone’ के नाम से टैटू की दुकान है। ये टैटू आर्टिस्ट इंस्टाग्राम पर भी काफी फैमस है। इनके इंस्टाग्राम पर भी काफी फॉलोअर्स भी हैं। बंदर के साथ वीडियों के कारण इंस्टाग्राम पर ये काफी सुर्खियों में भी रहते है। टैटू आर्टिस्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में बंदर भारतीय प्रजाति मैकाक का है, जो एक्ट के तहत संरक्षित प्रजाति है, जिसे दलाई कहा जाता है।

जंगली जानवर को पालना कानूनी अपराध

वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की माने तो किसी भी जंगली जानवर को पालतू बनाकर पाला जाना कानूनी अपराध है। यानि बंदर एक वाइल्ड एनीमल है। इसलिए इस तरह बंदर को घर में पाला नहीं जा सकता।