श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर-7, पंचकूला के सामने जहां पर यह पार्किंग देखी जा सकती है वहां पर पहले कूड़े के ढेर लगे होते थे लोग अपने घरों का कूड़ा-करकट यहां फेंक जाते थे जिससे यहां गंदगी का साम्राज्य बना हुआ था। हर समय यहां बदबू फैली रहती थी जिससे साथ की कोठियों वाले बहुत तंग थे।
यह जगह मंदिर से सटी हुई है। यहां के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान तरसेम गर्ग ने इसको साफ सुथरा करने के लिए आज से करीब दस साल पहले बीड़ा उठाया था। सेक्टर वासियों व आसपास के रेजीडेंट्स को इक_ा कर उनसे भी योगदान लिया तथा धीरे-धीरे यहां एक छोटा ग्रीन पार्क विकसित किया।
गर्ग का कहना है कि इसके अलावा यहां मंदिर में आने वाले लोगों के गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं होती थी और वे कोठियों के आगे अपनी गाड़ी लगा देते थे जिससे अक्सर झगड़ा होता रहता था, इस समस्या का भी क्षेत्रवासियों के सहयोग से निदान किया तथा यहां कार पार्किंग भी डेवलप की जिससे अब मंदिर में आने वाले लोग पार्किंग में आराम से अपनी गाडिय़ां खड़ी कर बेफिक्र होकर मंदिर में मत्था टेकते हैं।
इतना ही नहीं यहां के रेजीडेंट्स भी इस पार्किंग में अपनी गाडिय़ां पार्क करते हैं तथा यहां की पार्किंग की समस्या भी अब दूर हो गई है। तरसेम गर्ग ने प्रशासन से मांग की है कि इस पार्किंग को टाइलें लगवाकर पक्का कराया जाए जिससे लोगों को बरसात में दिक्कत का सामना न करना पड़े।