Home » Videos » रात में खड़ी रेहडिय़ों को प्रशासन करे जब्त : तरसेम गर्ग

रात में खड़ी रेहडिय़ों को प्रशासन करे जब्त : तरसेम गर्ग

सेक्टर-7 की मार्केट में कोठियों के सामने भारी तादाद में रेहडिय़ां और फडिय़ां लगी हुई हैं जिसके कारण मकान मालिकों को भारी दिकतोंका सामना करना पड़ रहा है। ये लोग बिल्कुल मकान के आगे खड़े हो जाते हैं तथा यहां से हटने के लिए कहा जाता है तो झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

मकान स्वामियों का कहना है कि इतना ही नहीं ये रात के समय भी अपनी रेहडिय़ां पैक करके यहीं खड़ा कर जाते हैं, जिससे यह भी आशंका सताती रहती है कि इसमें कोई गलत चीज न रख जाए। यहां के रेजीडेंट्स का कहना है कि पुलिस व प्रशासन से इस बारे में शिकायत की जा चुकी है मगर आज दिन तक इस पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई।

ये लोग रेजीडेंट्स पर हावी होते जा रहे हैं तथा आए दिन यहां एक नई रेहड़ी लग जाती है। अगर यही हाल रहा तो लॉकडाउन से पहले वाला सिस्टम हो जाएगा तथा लोगों को गाडिय़ां खड़ी करने व निकलने की जगह भी नहीं मिलेगी। इनकी वजह से लोग अपनी गाडिय़ां भी यहां पर खड़ी नहीं कर सकते क्योंकि ये रेहडिय़ां रात में पैक करके खड़ी कर दी जाती हैं।

उधर नगर सुधार सभा, पंचकूला के चेयरमैन तरसेम गर्ग का कहना है कि यह वीआईपी सेक्टर है, प्रशासनिक अधिकारी भी यहां खरीददारी करने आते हैं जो देखकर भी नजरंदाज कर देते हैं। जब कभी थोड़ी बहुत कार्यवाही होती है तो ये लोग उस समय गलियों में चले जाते हैं तथा बाद में फिर से उसी जगह पर काबिज हो जाते हैं।