Home » PassengerTrain » पंचकूला में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि

पंचकूला में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि

पंचकूला में कल देर रात से अबतक 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। पंचकूला डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सरोज अग्रवाल ने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 65 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला के 58 व बाहरी जिलों व राज्यों के 7 मरीज़ शामिल हैं।

पंचकूला के 58 मरीजों में जिले के विभिन्न सेक्टरों व क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीज़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले के अबतक कुल 1528 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सरोज अग्रवाल ने बताया कि आज सबसे ज्यादा मरीज़ पंचकूला के सेक्टर 4 से आए हैं। सेक्टर 4 में 11, अभयपुर में 7, सेक्टर 15 में 3, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 12A, सेक्टर 12 व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास में 2-2, सेक्टर 23, सेक्टर 9, सेक्टर 16, गावँ हरिपुर, MDC सेक्टर 4 व गावँ टोडा में 1-1 मरीज़ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वहीं पंचकूला में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 9 मरीज़ों की हो चुकी है मौत। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।