चण्डीगढ़। कोरोना संक्रमितों की संख्या शहर में इस समय 3000 के करीब पहुंचने को है लेकिन बावजूूद इसके लोग सरेआम कानून द्वारा बनाए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
यूटी प्रशासन द्वारा शहर में फिर से वीकेंड पर मार्केट की सभी दुकानों व मॉल्स को बंद रखने के आदेश दिए है। वीकेंड पर सिर्फ किरयाना, मेडिकल स्टोर, दूध, ब्रेड, डेयरी, किराना, होटल-रेस्टोरेंट व ईटिग प्वाइंट्स जैसी जरूरी दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी थी।
लेकिन शनिवार व रविवार को शहर के कई सेक्टर्स में बड़े नामी सैलून भी खुले नजर आए। जो कि कानून की सरासर अवहेलना है। शहर के सेक्टर-9 के हेड मास्टर व हेयर मास्टर के साथ-साथ कई अन्य सैलून खूले हुए थे। जबकि कोरोना फैलने का सबसे अधिक खतरा भी इन सैलून व ब्यूटीपार्लर से है। बावजूद इसके शहर के कई बड़े सैलून प्रशासन द्वारा बनाए नियमों की अवहेलना कर रहे है।
सेक्टर-9 में चल रहे हेयर मास्टर नाम के इस सेलनू पर रविवार को दिन के समय काफी लोग आ रहे थे । इस बारे में पुलिस को भी पता नहीं था लेकिन इस बारे में जब पुलिस को सूचना दी गई तो उन्होंने मौके पर आकर सेलून को बंद करवा दिया। हैरानी की बात ये रही कि पुलिस ने सेलून के मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।