Home » Others » लॉन्ग रूट बसें चलाने की मांग को लेकर, CTU यूनियन ने किया प्रदर्शन

लॉन्ग रूट बसें चलाने की मांग को लेकर, CTU यूनियन ने किया प्रदर्शन

चण्डीगढ़। शहर में अभी तक भी लॉन्ग रूट की CTU बसों को चलाने की परमिशन नहीं दी गई है। जिसके चलते CTU यूनियन ने सोमवार को सेक्टर-17 में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन का कहना है कि लॉन्ग रूट बसे न चलने के कारण बस यात्रा करने वाले लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही CTU को भी इससे काफी नूकसान हो रहा है। । यूनियन की तरफ से प्रशासन से अब मांग की गई है कि CTU की सभी बसें लॉन्ग रूट पर चलाई जाएं, साथ ही दूसरे राज्य जैसे पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की रोडवेज बसों को आने जाने के लिए परमिशन दी जानी चाहिए।

यूनियन का आरोप है कि प्रशासन ने कोरोना के कारण CTU की लॉन्ग सर्विस बसों पर अभी तक लगा रखी है। वहीं प्राईवेट बसें चल रही है। ये प्राईवेट बसें जम्मू कटरा, राजस्थान, यूपी, बिहार से गैर कानूनी तरीके से चण्डीगढ़ में आना-जाना कर रही हैं। इन पर किसी तरह की काई रोक नहीं लगाई जा रही हैं।

यूनियन द्वारा प्रशासन से लॉन्ग रूट की CTU बसों को जल्द से जल्द चलाई जाने की मांग की ताकि CTU को हो रहा आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाए साथ ही शहर में लोगों को बस सर्विस सुविधा दी जाए।

साथ ही सेक्टर-26 की सब्जी मंडी जो अस्थाई तौर पर सेक्टर-17 बस स्टैंड में लगाई गई है उसे हटाने की मांग की गई है। ताकि वहां से बस सर्विस फिर से शुरू की जा सके।

Note: Picture is just for representative purpose.