Home » Videos » हिमाचल में एंट्री के लिए रेपिड एंटीबॉडी टेस्ट रिपोर्ट भी दिखा सकेंगे पर्यटक

हिमाचल में एंट्री के लिए रेपिड एंटीबॉडी टेस्ट रिपोर्ट भी दिखा सकेंगे पर्यटक

हिमाचल। सोमवार हिमाचल सीमाएं बिना एंट्री पास के खोले जाने व आवाजाही फिर से शुरू की जाने पर राज्य सरकार द्वारा बैठक बुलाई गई थी। जिसमें हिमाचल सरकार ने सीमाएं खोलने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। हिमाचल सरकार का कहना है कि 18 सितंबर तक अभी न तो हिमाचल बार्डर खोला जाएगां, ना ई पास रजिस्ट्रेशन की शर्त हटेगी यानि अभी 18 सितंबर तक हिमाचल जाने वाले पर्यटकों को एंट्री पास होने पर ही एंट्री दी जाएगी।

कोविड-रिपोर्ट की 72 घंटे की शर्त को बढ़ाकर 96 घंटे किया 

प्रदेश सरकार ने ई-पास की शर्त को पूरी तरह से तो नहीं हटाया। कोविड-रिपोर्ट की 72 घंटे की शर्त को बढ़ाकर 96 घंटे कर दिया है। दस साल से कम आयु के बच्चों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट से बाहर कर दिया है।

इसी कड़ी में मंत्रिमंडल की बैठक में होटल कारोबारियों को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए कई छूट दी गई हैं। हिमाचल में सैलानियों के आने पर लगाई गई कड़ी शर्तों के चलते होटल कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को होटलों में 5 दिन ठहरने की शर्त को घटाकर 2 दिन की गई। शिमला स्थित राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले लिए गए।

साथ ही हिमाचल में 18 सितंबर तक कोई भी मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल भी बंद ही रहेगें। हिमाचल में अभी तक पंजीकरण के बाद ही लोग राज्य से बाहर जा सकते हैं। निर्धारित समय के भीतर उन्हें लौटना होता है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव या रियायत नहीं दी गई है।

केंद्रीय गृह सचिव द्वारा हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बॉर्डर खोलने ई पास रजिस्ट्रेशन से छूट देने के निर्देश दिए थे जिसके बाद मुख्य सचिव ने उस पर सहमति जता दी थी लेकिन हिमाचल सरकार ने मुख्य सचिव के आदेशों को रद्द कर दिया है।