राहत! पंजाब सरकार ने दी ट्रांसपोर्टर्स को राहत, 31 दिसंबर तक नही कटेगा परमिट, लाइसेंस व आरसी वेलिडिटी खत्म होने पर चालान
पंजाब। इस समय पूरे भारत में कोरोना महामारी के कारण सभी विभागों को आर्थिक तंगी की मार झेली जा रही है। जिस कारण देश के हर एक व्यापारी, विभाग व ट्रांसपोर्टेशन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लेकिन पंजाब सरकार ने पहल करते हुए ट्रांसपोर्टर्स को राहत दी है। पंजाब सरकार द्वारा ऐलान किया गया कि परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की वैधता खत्म हो जाने पर भी उन वाहनों को 31 दिसंबर तक चालान नहीं किया जा सकेगा। यानि अब वैधता खत्म होने के बाद भी परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को 31 दिसंबर तक रिन्यू करवाया जा सकेगा।
इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग और पुलिस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि वाहनों की चेकिंग के दौरान लोगों व ट्रांसपोर्टरों को तंग न किया जाए। इसी से जुड़ा एक पत्र पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता को भी भेज दिया गया है।