Home » Others » कोरोना के चलते PGI ओपीडी हुआ बंद तो, मरीजों को दी जा रही टेलीकंसल्टेशन सेवा

कोरोना के चलते PGI ओपीडी हुआ बंद तो, मरीजों को दी जा रही टेलीकंसल्टेशन सेवा

चण्डीगढ़। कोरोना वायरस महामारी के कारण PGI की OPD सेवा पिछले काफी समय से बंद है। ऐसे में PGI में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए टेलीकंसल्टेशन की सर्विस शुरू की गई है।

मरीजों को हॉस्पिटल में बिना आए ही इलाज दिया जा रहा है, ताकि वह कोरोना महामारी के खतरे से अपने घर में सुरक्षित रहें। PGI द्वारा ये सेवा काफी पहले ही शुरू कर दी गई थी। पहले करीब 300 मरीज इस सुविधा का फायदा उठा रहे थे लेकिन अब करीब 2000 की संख्या के आसपास मरीज अपना इलाज टेलीकंसल्टेशन सर्विस द्वारा करवा रहें हैं।

PGI ने बढ़ाई फोनलाइन की संख्या

मरीजों द्वारा फोन पर ही डॉक्टर्स के साथ सम्पर्क करके अपनी बीमारी का इलाज कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। जिसके बाद PGI ने अपनी फोन लाईन बढ़ा दी है ताकि मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके। पहले फोन कम होने कारण मरीजों को संपर्क करने में फोन लाईन बिजी रहना, फोन न लगना व अन्य कई समस्याएं सामने आ रही थी। इस समय को देखते हुए अब PGI ने फोन लाइन की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी है।

इन नंबर्स पर संपर्क क्र सकते है मरीज़

न्यू OPD के नंबर- 27559916989, 6927, 6920, 6935, 6999, 6978 और 6967, ड्रग एंड डिपेंडेंसी क्लीनिक- 27559926971 और 5702, एडवांस कार्डियक सेंटर- 27559935003 और 5364, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर- 27559945602 और 5603, डेंटल- 27559956845

लंबी लाइनों में लगने से मिला छुटकारा

मरजों को इस सुविधा से काफी राहत महसूस हो रही है। मरीजों का कहना है कि पहले उन्हें OPD में मामूली सी बिमारी का इलाज कराने के लिए भी कई-कई घंटों तक लंबी लाइन में लगना पड़ता था। जिसमें उनका पूरा दिन बर्बाद हो जाया करता था लेकिन अब उन्हें इसके बाद काफी सुविधा मिली है।

अब टेलीकंसल्टेशन सर्विस द्वारा मरीजों को सुविधा मिलने के बाद, टेलीकंसल्टेशन द्वारा इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या भी बड़ गई है। मई महीने में 5830 मरीजों ने टेलीकंसल्टेशन सुविधा द्वारा इलाज करवाया, जबकि जून में 23667 मरीजों ने अपना इलाज करवाया, वहीं जुलाई में ये आंकड़ा बढक़र 28754 तक पहुंच गया।