चंडीगढ़ के बाद हरयाणा ने भी शनिवार और रविवार को दुकानें एवं शॉपिंग मॉल खोलने की पाबंदी को हटा दिया है। अब प्रदेश में सोमवार एवं मंगलवार को शॉपिंग मॉल एवं दुकानें (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडक़र) बंद रखने के आदेश जारी किये गए हैं।
शहर के लगातार व्यापारियों द्वारा वीकेंड लॉक डाउन का विरोध किया जा रहा था। व्यापारियों का कहना था कि दुकानदार ग्राहक नहीं होने से पहले से ही परेशान हैं। उनकी बिक्री 25 फीसदी से भी कम रह गई है। ऐसे में उनके लिए दुकान का किराया, कर्मचारियों की सेलरी व अन्य खर्चे निकालना मुश्किल हो रहा है। शहर के लोग कोरोनावायरस के डर से दुकानों पर पहले की तरह खरीदारी के लिए नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद हरयाणा सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।
हरियाणा सरकार ने अब कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सोमवार एवं मंगलवार को शॉपिंग मॉल एवं दुकानें (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडक़र) बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आज जारी आदेशों के अनुसार अब इन क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को दुकानें एवं शॉपिंग मॉल खोलने पर कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने बताया कि ये आदेश आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।