Home » Others » होटल व रेस्टोरेंट्स में शराब सर्व करने की मिली अनुमति

होटल व रेस्टोरेंट्स में शराब सर्व करने की मिली अनुमति

एक सितम्बर से पुरे देश में UNLOCK 4.0 शुरू हो रहा है। चंडीगढ़ में होटल व रेस्टोरेंट्स वालो के लिए कुछ राहत की खबर सामने आयी है। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा होटल व रेस्टोरेंट्स में लिकर सर्व करने की अनुमति दे दी गयी है। हालांकि शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अब चंडीगढ़ प्रशासन ने होटल्स और रेस्टोरेंट्स में बार खोलने की अनुमति दे दी है।

नाइट कर्फ्यू खत्म

सोमवार को हुई वार रूम की मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनोर, एडवाइजर मनोज परिदा द्वारा ये फैसला लिया गया है। रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को एक सितंबर से पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। MHA की तरफ से अनलॉक 4.0 को लेकर शनिवार को जारी दिशा निर्देशों में नाइट कर्फ्यू को ख़तम करने के लिए कहा गया था।