पंचकूला। हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को सुविधा देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब बिजली का बिल डाकघरों में भी जमा करवारया जा सकेगा। 1 सितंबर से इस सुविधा को लागू भी कर दिया गया है।
SDM शत्रुजीत कपूर ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले यमुनानगर और अंबाला (पंचकूला) सर्कलों में डाकघर काउंटर से बिजली बिल का भुगतान आरंभ करने की शुरुआत करने के निर्देश दिए। इन दोनों सर्कलों के सकारात्मक नतीजों को देखते हुए 1 सितंबर 2020 से UHBVN विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए डाकघरों के काउंटर पर बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।
हालांकि राज्या में अब ज्यादातर लोग (लगभग 60 प्रतिशत लोग) ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवा रहे है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को बिजली का बिल जमा कराने के लिए अभी भी लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। जिन्हें सुविधा देने के लिए ही राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।
अब उपभोक्ता डाकघर की किसी भी शाखा में जाकर बिजली का बिल जमा करवा सकता है। हरियाणा में इस समय 2964 शाखाएं हैं जिनमें से 2180 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। जहां लगभग 20 हजार रुपए तक का बिल जमा करवाया जा सकेगा। साथ ही डाकघर द्वारा बिजली के बिल के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।
DHBVN के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। SDM शत्रुजीत कपूर ने बताया कि तीन वर्षों से UHBVN और DHBVN ने लाभ कमाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
वित्त वर्ष 2019-20 में दोनों निगमों ने 29519 करोड़ 74 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया। इससे 331 करोड़ 39 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। UHBVNऔर DHBVN ने 2018-19 में 29962 करोड़ 34 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया।