Home » PassengerTrain » पंचकूला में आज 200 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि

पंचकूला में आज 200 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि

पंचकूला में कल देर रात से अबतक 200 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। जिसमे से पंचकूला के 127 मरीज पंचकूला जिले के है बक्ली बाहर के। जबकि 1 और कोरोना संक्रमित मरीज़ की हुई मौत। पंचकूला के सेक्टर 21 की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। बुजुर्ग महिला डायबिटीज की मरीज़ थी। पंचकूला में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 2799 पहुँच गया है। जिसमे से 1720 मरीज ठीक होकर घर वापिस लौट चुके है।

वहीं पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में 3 बुजुर्गों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके साथ 1 ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन सभी को पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

इसके साथ ही पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय, सेक्टर-6 स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय और पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भी एक-एक कोरोनाग्रस्त मरीज़ मिला है। पंचकूला डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मीनू ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 200 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ो में पंचकूला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विभिन्न सेक्टरों से कोरोना संक्रमित मरीज़ शामिल हैं। साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मीनू ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

Note: Picture is just for representative purpose