Home » Videos » श्राद्धों में करें कपडे दान और जुड़े Raymond की मोहीम के साथ

श्राद्धों में करें कपडे दान और जुड़े Raymond की मोहीम के साथ

> अब गूंज के साथ मिलकर  Raymond जरूरतमंदों को मुहैया कराएगा कपड़े 
> कपडे दान करने पर  Raymond दे रहा ग्राहकों को स्पेशल ऑफर

इस कोरोना काल में बीमारी से बचने के लिए हर कोई अपने घर में बंद है। जिस कारन लोग बेफिक्र बहार निकल कर जरुरतमंदो की सहायता भी नहीं कर पा रहे है। इसी बीच श्राद्धों के इन दिनों में Raymond ने ज़रूरतमंदो की मदद करने के लिए एक अनोखी मुहीम चलायी है। जिसमे Raymond लोगो से कपडे इकठे कर ज़रूरतमंद तक पहुंचाएगा और साथ ही कपडे दान करने वालो को भी स्पेशल ऑफर देगा। रेमंड ने गूंज के साथ मिलकर यह मुहीम शुरू किया है।

इस मुहीम के तहत Raymond गरीब, मजदूरों व फूटपाथ पर रहने वाले लोगों को कपड़े मुहैया कराएगा। गरीब व जरूतमंदों को कपड़े देने की इस मुहिम में कोई भी व्यक्ति अपनी पुराने कपडे को Raymond के सेक्टर-14 पंचकूला के शोरूम में जाकर दान कर सकता है। बदले में उस व्यक्ति को मुफ्त सिलाई की सुविधा दी जाएगी। यानि अपने पुराने कपड़े दान करने पर उनकी पैंट की सिलाई Raymond की तरफ से बिल्कुल फ्री में की जाएगी जिसकी कीमत करीब 1200 रुपए है।

ये छोटी सी एक पहल देश व शहर में कई गरीब लोगों को सर्दी व गर्मी के मौसम में कपड़े देगी। ताकि वह गरीब व जरूरमंद इंसान खुद को बदलते मौसम की मार से बचा सके।

कैसे पहुंचेगें इन गरीब व जरूरतमंदों तक कपड़े

इन जरूरतमंदों तक कपड़े पहुंचाने के लिए रेमंड ने गूंज के साथ इस मुहीम को शुरू किया है। जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के शोरूम पर जाकर अपनी पुरानी शर्ट या पैंट दान कर सकता है।

यहां Raymond के वकर्स की एक स्पेशल टीम तैयार की गई है। जो दान किए गए इन कपड़ों की जांच करेगी और कोई भी कमी होने पर उन कपड़ों को पूरी तरह से ठीक करने के बाद पैक करेगी।
ये पैक हुए कपड़े रेमंड व गूंज की टीम द्वारा गरीबों तक पहुंचाए जाएंगे। साथ ही जिस किसी भी व्यक्ति ने अपने कपड़े दान किए है। उन्हें फ्री सिलाई सुविधा Raymond की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस प्रोग्राम की लोगों द्वारा की जा रही सराहना

गरीब व जरूरमंदों की मदद का ये तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोगो का कहना है कि “कोरोना कि महामारी के चलते वह खुद तो दान करने के लिए बहार नहीं निकल पा रहे है लेकिन Raymond कि इस मुहीम से जरुरतमंदो तक कपडे पहुंचा पा रहे है।”
बहुत से लोग तो ऐसे भी है जो सुविधा लिए बिना ही लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है। साथ ही Raymond शॉप में कपड़े दान में देने के लिए दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित कर रहे है।

पंचकूला में खुला ट्राईसिटी का सबसे बड़ा Raymond शोरूम

हालहीं में ट्राईसिटी का सबसे बड़ा और बेहद शानदार Raymond शोरूम पंचकूला के सेक्टर-14 में खोला गया है। जहां ग्राहकों की सुविधा के लिए लगभग हर तरह के रेमंड सूट, जैकेट, पतलून, शर्ट सभी ऊन, पाली-ऊन, रेशम, पॉलिएस्टर विस्कोस मिश्रण, कपास मिश्रण, लिनन मिश्रण, आदि में फैले कपड़ों की विशेष रेंज; रेडीमेड वस्त्र, और हाथ से जूते तैयार किए जाते है ।

यहां कोई भी अपने पुराने व इस्तेमाल में ना लाए जाने वाले कपड़ों को दान दे सकता है। जिसे अच्छी तरह से तैयार करके रेमंड व गूंज की टीम द्वारा जरूरमंदों तक पहुंचाया जा सकेगा।