Home » Others » चालान कम काटने पर 68 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी

चालान कम काटने पर 68 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी

चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के 68 पुलिसकर्मियों द्वारा कम चालान काटे जाने पर  DSP केवल कृष्ण ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

नोटिस में लिखा गया कि इन पुलिसकर्मियों ने 17 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सिर्फ 3 या 4 लोगों की ही प्रति दिन चालान काटे है, जो कि काफी कम है। जबकि शहर में लोग हर दिन ट्रैफिक नियमों को तोड़ते साफ तौर पर  नज़र आ रहे है। साथ ही नोटिस में लिखा गया है कि इन पुलिसकर्मियों द्वारा बेहद खराब प्रदर्शन किया गया है।

इससे साफ पता चलता है की चण्डीगढ़ के कुछ पुलिसकर्मी शहर में लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना कराने में ढील बरतते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते लोगों में पुलिस द्वारा सतर्कता न होने के कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

जिन 68 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया उनमें 8 सब -इंस्पेक्टर, 32  ASI और 28 हेड कांस्टेबल शामिल हैं।

केवल कृष्ण ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता से काम करना होगा और ट्रैफिक पुलिस के नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन चालक को नहीं बक्शा जाना चाहिए। ताकि हादसों पर रोक लगाई जा सके।

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कहा की जबरदस्ती चालान करना गलत है

वहीं एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी जिससे जवाब मांगा गया  उसने कहा कि जब कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तभी चालान किया जा सकता है। बिना किसी उल्लंघन के चालान करना गल्त है।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

पुलिस कर्मी ने कहा कि “जब 1 सितंबर, 2019 को नया मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 लागू किया गया था, तो वरिष्ठ अधिकारियों ने हमें ट्रैफिक चालान करने की बजाए लोगो को सही ढंग से ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करने को कहा था। चण्डीगढ़ में अब लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति अधिक जागरूक हो गए है इसलिए पहले की तुलना में चालान कम हो रहे है। इस तरह के नोटिस के साथ, हमें वाहनों का चालान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ”

News Source @indianexpress