Home » Others » सुखला लेक पर जल्द बनेगा एम्यूजमेंट पार्क

सुखला लेक पर जल्द बनेगा एम्यूजमेंट पार्क

चण्डीगढ़। सुखना लेक न सिर्फ शहरवासियों के लिए बल्की बाहर से आने वाले टूरिस्ट के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। अभी तक सुखना पर लोग लेक का सुंदर नजारा देखने, बोटिंग करने व सैर करने के लिए आते हैं।

लेनिक अभी तक सुखना पर छोटे बच्चों के खेलने कूदने के लिए कोई खास सुविधा नहीं थी। हालांकि लेक पर बीच-बीच पर बच्चों के लिए चंद झूले लगे हैं लेकिन अब सुखना पर बच्चों की मौज मस्ती को ध्यान में रखते हुए एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा।

जहां बच्चों के लिए एडवेंचर्स गेम व झूले लगाए जाएंगें। साथ ही बच्चों के लिए आकर्षक एक्टिविटी भी शुरू करवाई जाएगीं। ताकि सुखना लेक पर बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी आना शुरू कर सकें।इसके लिए कंपनियों से ई-बिड मांगी गई है। 6 अक्तूबर को इसकी बिड ओपन होगी। मिनी ट्रेन, ड्रीम बोट, बंपर कार, क्रेजी बुल, कोइन ऑपरेटिड मशीन इत्यादि सेटअप कर सकते हैं।

सिटकों द्वारा 3.90 करोड़ का टेंडर जारी किया गया

चण्डीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिटको) द्वारा सुखना पर एम्यूजमेंट पार्क बनाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 3.90 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए सिटको लाइसेंस बेस पर चार हजार स्क्वेयर फीट एरिया एम्यूजमेंट पार्क बनाने के लिए देगी।

एम्यूजमेंट पार्क बनने के बाद सुखना लेक पर लोगों की आवाजाही और अधिक बढ़ जाएगी। लोग अपने बच्चों के साथ पिकनिक मनाने आया करेंगें। जिसके लिए सुखना टीम द्वारा हर तरह की सुविधा की तैयारी की जाएगी।

उठाया जाएगा लेक व्यू का लुत्फ

सुखना पर एम्यूजमेंट पार्क के साथ-साथ वहां घूमने आने वाले लोगों के लिए अब लेक व्यू रेस्टोंरेंट बनाया गया है। दरअसल सुखना लेक पर बना स्पोर्ट्स क्लब को लेक व्यू में परिवर्तित किया गया है। पहले ये स्पोर्ट्स क्लब सिर्फ क्लब मेंबर्स के लिए ही था लेकिन अब इसे आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा। जिसके बाद वहां आने वाले लोग अब लेक व्यू के साथ स्वादिष्ट खाने का मजा उठा सकेेंगें। कोरोना महामारी के चलते इसे वीकेंड पर पूरी तरह से बंद ही रखा जाएगा।

Note: Picture is just for representative purpose.