चण्डीगढ़ में मॉनसून में हुई बारिशों से शहर में कई जगाहों पर सडक़े टूटने व उनमें बारिश का पानी भरा होने के कारण वाहन चालकों को हो रहीं परेशानी। शहर में इस समय कई सेक्टरों की सडक़े बुरी तरह से टूटी हुई है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ये टूटी सडक़ें व गड्ढें सीधे-सीधे हादसों को आमंत्रण देते नजर आ रहें है। इन गड््ढों मे बारिश का पानी भरा होने के कारण कई बार हादसे हो भी चुके है। जिस कारण कई वाहन चालक घायल हो चुके। साथ ही उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर साल प्रशासन द्वारा मॉनसूम में बचाव के लिए कई तहर की कार्य करने के दावे किए जाते है। लेकिन हर साल शहर में मॉनसून की शुरूआत होते ही सडक़े पूरी तरह से पानी में डूबी हुई नज़र आती है। हर साल मॉनसून में सडक़ों पर पानी भरा होने के कारण हादसे होते है। परंतु प्रशासन द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किया जाता है।