Home » Lifestyle » कंगना रनौत को CRPF ने दी सुरक्षा, तैनात किए कमांडों

कंगना रनौत को CRPF ने दी सुरक्षा, तैनात किए कमांडों

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रणौत ने कई सवाल उठाए थे। कंगना ने सुुशांत की मौत को सुसाइड नहीं बल्कि प्लानिंग से किया गया मर्डर बताया था।
कंगना ने इसके लिए बॉलीबुड के कई बड़े सितारों व महाराष्ट्र पुलिस पर सीधे-सीधे आरोप लगाए थे।

जिसके बाद कंगना रणौत व महाराष्ट सरकार के मंत्रियों ने एक दूसरे पर काफी टिप्पणी की। जिसके बाद से ही कंगना को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। मनाली में अपने परिवार के साथ रह रही कंगना रणौत के लिए खतरा देखते हुए CRPF द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा कंगना को दी गई।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

कंगना रणौत के मनाली के सिमसा में स्थित कार्तिके निवास में CRPF के कमांडो मंगलवार सुबह ही पहुंच गए। कंगना के घर के चारों और CRPF की कड़ी सुरक्षा तैनात है। वहां किसी भी अनजान व्यक्ति को आने-जाने के परमिशन नहीं है।

शिवसेना की IT सेल ने कंगना रनोट के खिलाफ दी शिकायत बताया राजद्रोही

शिवसेना की IT सेल ने कंगना रनोट के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। IT सेल की मांग है कि कंगना पर राजद्रोह का केस दर्ज किया जाए, क्योंकि उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) से की थी। इस मांग पर पुलिस कानूनी राय ले रही है।

BMC ने कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण का नोटिस लगाया

BMC ने आज कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपका कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। कंगना ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने BMC के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था, इसलिए वे आज बुल्डोजर लेकर नहीं आए। लेकिन ऑफिस में नोटिस चिपका दिया। दोस्तो मेरे लिए बहुत खतरा हो सकता है, लेकिन आपका प्यार और सपोर्ट मिल रहा है।