Home » Others » घर में बंदर रखने वाले टैटू आर्टिस्ट की गिरफ्तारी के लिए पटिशन दाखिल की

घर में बंदर रखने वाले टैटू आर्टिस्ट की गिरफ्तारी के लिए पटिशन दाखिल की

चण्डीगढ़। सेक्टर-35 के फेमस टैटू आर्टिस्ट को बीते महीने घर में जंगली बंदर को पालने के चलते अरेस्ट किया गया था। उन पर वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट द्वारा जंगली जानवर को पालतू बनाकर रखने को कानूनी अपराध बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।

जिसके बाद पुलिस ने टैटू आर्टिस्ट कमलजीत सिंह और उनके मैनेजर दीपक वोहरा को अरेस्ट कर लिया था। हालांकि पुलिस को उनके घर से कोई बंदर बरामद नहीं हुआ था। उसके बाद टैटू आर्टिस्ट व उनके मैनेजर को जमानत दे दी गई थी।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

लेकिन अब वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने फिर से कोर्ट से दोनो आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग की है। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने टैटू आर्टिस्ट व उनके मैनेजर के खिलाफ कोर्ट में रिवीजन पटिशन फाइल की है। जिसमें वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बंदर के बारे में पता लगाने की मांग की है।

क्या है मामला?

दरअसल सेक्टर-35 के फेमस टैटू आर्टिस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बंदर के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वे अक्सर इस बंदरके साथ फोटोस व वीडियो पोस्ट करते थे। ये वीडियो जब वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने देखी तो उन्होंने जंगली जानवर को घर में पालने को गैरकानूनी बताते हुए तुरंत पुलिस को टैटू आर्टिस्ट के खिलाफ शिकायत की।

जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए टैटू आर्टिस्ट व उनके मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को आरोपियों के घर से बंदर बरामद नहीं हुआ था। जिसपर टैटू आर्टिस्ट का कहना था कि वह उस बंदर को छोड़ चुके हैं।