उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 234 मामले पोजिटिव आए। इनमें 174 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4761 मामले आए हैं जिनमें से 3632 पंचकूला के हैं। इनमें से 2409 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1187 मामले एक्टिव रह गए है और 49653 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव अभयपुर, हरीपुर, भरेली, चैंकी, कर्णपुर, सैक्टर 1, 2, 7, 14, 18, 26, 28 में एक एक, खटौला , टिपरा, सैक्टर 6, 11, 17, में 2-2, अमरावती एन्कलेव, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 4, 9, रायपुररानी, में 3-3, बरवाला, राजीव कालोनी, में चार- चार, सैक्टर 12 ए में 5-5, सैक्टर 16 में 6, सैक्टर 21 में 7, सैक्टर 25 में 8, सैक्टर 10 में 10, सैक्टर 8 में 13, कालका, सैक्टर 20, में 11, सैक्टर 19 में 14, सैक्टर 15 में 17 पिंजौर में 22, मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
Note: Picture is just for representative purpose.