पंचकूला। सेक्टर- 4 के मकान नंबर 1122 में रहने वाले पूर्व डिप्टी एडवोकेट दिलबाग सिहं ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर की एक पुरानी अलमारी को पेंट करवाने के लिए भगत ट्रंक्स हॉम मनीमाजरा में भेजा गया था।
लेकिन अलमारी भेजते समय उसके लॉकर से ज्वेलरी निकाला भूल गए थे। अब अलमारी पेंट होकर वापिस आई तो लॉकर एक दम खाली था। पुलिस को दी शिकायत में पूर्व डिप्टी एडवोकेट ने बताया कि उस अलमारी के लॉकर में सोने की ज्वलेरी थी।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
जिसमें एक सोने की चेन, एक लॉकेट, एक सोने का मंगलसूत्र, कड़ा, तीन सोने की अंगुठियां थी। जो कि उसमें से गायब है। पहले तो दिलबाग सिंह ने अपनी तसल्ली के लिए पूरा घर की तालाशी ली लेकिन ज्वेलरी कहीं ओर न मिलने पर उन्होंने अलमारी के लॉकर से ज्वेलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने ब्यान लेने के बाद मामला दर्ज कर दिया है। जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट चुकी है।