Home » Others » मार्केट में बिक रहे मिलावटी सेनिटाइजर

मार्केट में बिक रहे मिलावटी सेनिटाइजर

चण्डीगढ़। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा बार-बार हर एक व्यक्ति के मास्क व हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण से बचा जा सके लेकिन क्या होगा यदि बचाव के लिए बनाई चीजों में ही मिलावट पाई जाएगी।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

चण्डीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के बाजारों में बिक रहे हैंड सेनिटाइजर की क्वालिटी की जांच की गई तो 5 सैनिटाइजर सैंपल में फेल हो गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 16 कंपनियों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 5 कंपनियों के सैंपल फैल हो गए।

इन 5 कंपनियों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन द्वारा इन कंपनियों को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। जांच में फैल हुई इन 5 कंपनियों के सैंपल में से 4 में मेथेनॉल की मात्रा कम पाई गई थी जबकि 1 कंपनी के सेनिटाइजर में इस्तेमाल हुआ मेथेनॉल मिलावटी था। मेथेनॉल एक तरह से एल्कोहल है। सैनिटाइजर में इसकी मात्रा कम से कम 65 फीसदी होनी चाहिए लेकिन फेल होने वाले सैंपल में इसकी मात्रा तय मानक से कम मिली है।

ड्रग कंट्रोलर ऑफिस इंचार्ज ने बताया कि जांच में फैल हुई इन कंपनियों के खिलाफ जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा। साथ ही इन कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।