चण्डीगढ़। वीरवार को सेक्टर-17 में ASI पद पर तैनात पुलिस अफसर ने सडक़ पर मचाया बवाल। इस पुलिस मुलाजिम की ड्यूटी सेक्टर-17 में बस स्टैंड के सामने की सडक़ पर ड्यूटी लगी थी।
लेकिन दोपहर के समय इस पुलिस मुलाजिम ने अचानक से हंगामा कर आते-जाते लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। पुलिस मुलाजिम ने सडक़ पर चलती गाडिय़ों को जबरन रूकवाकर उनके मोबाइल फोन छीन लिए। साथ ही उन गाडिय़ों को काफी देर तक वहीं रूकवाकर रखा।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
इतना ही नहीं कार चालकों ने जब अपने फोन व वहां से जाने देने के लिए बोला तो ये पुलिस मुलाजिम उनसे बत्तमिजी करने पर उतर आया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
PCR का तोड़ा बंपर
इस पुलिस मुलाजिम ने ना सिर्फ सडक़ पर चलते आम लोगों को परेशान किया, बल्कि जब अन्य पुलिस मुलाजिम उसे समझाने आए तो उसने उनकी PCR गाड़ी का बम्पर भी तोड़ दिया। जिससे परेशान होकर पुलिस द्वारा उसके जबरन PCR में बैठाकर पुलिस स्टेशन लाया गया। इस पूरी घटन का आसपास खड़े लोगों ने वीडियों बना लिया। ये वीडियों काफी वायरल भी हो गया है।
वीडियो में किसी का मोबाइल छीन रहा है तो कहीं उल्टी-सीधी हरकत कर रहा है। वीडियो में ASI कार का वाइपर तोड़ते हुए दिख रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी एएसआई को पीसीआर में बैठाते दिख रहे हैं।
पुलिस मुलाजिम मानसिक रूप से था परेशान
मिली जानकारी के अनुसार पता चला की पुलिस मुलाजिम की मानसिक हालत कुछ दिनों से खराब चल रही है। जिसके चलते उसका PGI के साईकेट्रिस्ट से इलाज भी करवाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस मुलाजिम को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।