चण्डीगढ़। ट्रैफिक पुलिस में तैनात ASI भूपिंदर सिंह ने कोरोना से बचाने के लिए लोगों को अलग ही अंदाज में जागरूक करते नज़र आए। जिससे कोरोना के इतने संकट भरे समय में भी उन्होंने लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कई लोगों के चहरों पर मुस्कान बिखेरते रहे।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
ASI भूपिंदर सिंह सडक़ों पर गाने गाकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने को कहते। भूपिंदर सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए खुद गाने कंपोज किए। जिसे वह चण्डीगढ़ की सडक़ों कॉलोनियों व सोसाइटी में जाकर गाते। भूपिंदर सिंह के इन गानों को शहर के लोगों ने काफी पसंद किया।
साथ ही कई बड़े कलाकारों जैसे दलेर मेंहदी, गुरू रंधावा आदि ने भी ASI भूपिंदर सिंह के गानों व बुलंद हौसले की तारीफ की। जिससे भूपिंदर सिंह काफी सुर्खियों में बने रहे। यू-टयूब पर भी उनके गानों को काफी सुना गया।
लेकिन लोगों की सेवा करते हुए वह खुद कोरोना की चपेट में आ गए। 6 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद उन्हें व उनके पूरे परिवार को क्वारंटाइन रहना पड़ा लेकिन बिना घबराए उन्होंने कोरोना को मात दी।
जिसके बाद पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद अब वह फिर से अपनी ड्यूटी पर वापसी कर चुके है। उन्होंने कोरोना को हराकर फिर से उसी जुनून के साथ वापसी कर ली है।