पंचकूला। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से पंचकूला के घग्गर पार के सेक्टर्स की बोली लगाई जाएगी। जिसमे घग्गर पार के सेक्टर-23, 26 ,27 में बने प्लॉट्स की बोली लगाई जाएगी। इन सेक्टर्स के लगभग 20 प्लॉट्स की 22 सितम्बर को बोली लगेगा।
HSVP द्वारा इस बार इस प्रॉपर्टी को बिना एन्हांसमेंट के बेचा जा रहा है। पूरे हरियाणा में कई जगाहों पर इस तरह का ऑक्शन निकाला जा रहा है। जिसमें कमर्शियल व रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बोली लगाई जा रही है। साथ ही इस बार उन प्लॉट्स को भी ऑक्शन में रखा जाएगा, जिन्हें कई साल से किसी ने खरीदा नहीं था। इस बार ऑक्शन किए जाने वाले प्लॉट्स में सिरेंडर किए गए प्लॉट्स भी शामिल है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
HSVP द्वारा इस बार की प्रॉपर्टी की बोली लगाते समय प्रॉपर्टी को ग्रुप में रखा जाएगा। जिस प्रॉपर्टी पर सबसे ज्यादा बोली लगाई जाएगी, उसे पसंद करने को अलग से समय दिया जाएगा। फिर दौबारा इसकी बोली लगाई जाएगी।
घग्गर पार बने सेक्टर्स में प्रॉपर्टी की वैल्यू के हिसाब से उसकी कीमत तय की जाएगी। जिसके अनुसार प्रॉपर्टी की वैल्यू के हिसाब से ही उसकी बोली का रेट बढ़ाया जाएगा। जिसमें प्रॉपर्टी की वैल्यू 50 लाख तक होने पर हर बार 5 हजार रुपए बोली बढ़ाई जा सकती है। जबकि 50 से एक करोड़ रुपए के बीच 20 हजार रुपए, एक करोड़ से पांच के बीच 30 हजार रुपए और 5 करोड़ से ऊपर 50 हजार रुपए प्रति बोली तय किया है।
PR-7 के कारण सेक्टर-26 प्रॉपर्टी के रेट पर पड़ेगा असर
पंचकूला का सेक्टर-24 और 26 एयपोर्ट रोड (PR 7) से सीधा जुड़ेगा। घग्गर पर बनने वाला पुल और रोड इन्हीं सेक्टरों की डिवाइडिंग रोड पर आएगा। जिसके चलते आने वाले समय में रीजर्व प्राइज कलेक्टर रेट के हिसाब से तैय होने बाद भी इन दोनों सेक्टरों की प्रॉपर्टी के रेट में बढ़ोतरी होगी। जिस कारण बोली में रखे गए सेक्टर-26 के प्लॉट्स की कीमत बाकि प्लॉट्स की तुलना में ज्यादा होगी ।