पंचकूला। इस समय पंचकूला में कोरोना की स्थिति ने भयानक रूप धारण कर लिया है। इस समय जिले के लगभग हर इलाके से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस की रफ्तार इतनी तेज हो चुकी है कि अब पंचकूला के हर एक सेक्टर, गांव और काॅलोनियों से कोरोना संक्रमित मामले आ रहे है।
जिस रफ्तार से पंचकूला में कोरोना संक्रमित मामले की संख्या बढ़ रही है उतनी ही रफ्तार से कोरोना की चपेट में आकर मरने वालें मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिससे पंचकूला में कोरोना के कारण चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है।
शनिवार को भी पंचकूला के अलग-अलग इलाकों सें कोरोना के कुल 288 नए संक्रमित मामले सामने आए। वहीं 1 और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। धरमपुर कॉलोनी पिंजरे में 74 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी है।
अमरावती एन्कलेव, भगवानपुर, कुण्डी, माजरी चैक, एमडीसी सैक्टर 4, नाडा साहेब, सकेतड़ी, सुरजपुर, टिपरा, सैक्टर 7, 9, 14, 25, 30 में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र फेस-2, खड़क मंगोली, रामगढ, सरकपुर, टागरा कलीराम, सैक्टर 4 एवं 24 में दो-दो, बुढनपुर, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 17, 26, 28 में 3-3, चण्डींमदिर एवं सैक्टर 27 में चार-चार, सैक्टर 16, 20, 21 में 5-5, नानकपुर व सैक्टर 10 में 6-6, सैक्टर 2, 11 में 7-7, सैक्टर 8 में 8, सैक्टर 12ए में 10, सैक्टर 12 व 19 में 11-11, सैक्टर 15 में 12, कालका में 14 तथा पिंजौर में 20 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
संक्रमित पाए गए मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही इनमें परिवार के भी सैम्पल लिए जा रहे हैं ताकि उन्हें भी जल्द-से-जल्द क्वारंटाइन किया जा सके और तेज रफ्तार से बढ़ रही इस कोरोना चेन को तोड़ा जा सके।