चण्डीगढ़। रविवार को धनास में काली माता मंदिर के पुजारी ने जब सुबह मंदिर का दरवाजा खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मंदिर में लगे माता के त्रिशूल में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ था।
जिसके बाद पुजारी ने तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्रिशूल में फंसे व्यक्ति की लाश को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। हालांकि व्यक्ति उस समय मर चुका था।
CCTV में दिखी व्यक्ति की अजीब हरकतें
मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने मंदिर में लगे CCTV की जांच की। जिसमें ये मृत व्यक्ति रात के करीब 9 में पीछे से रास्ते से मंदिर में घूसा और मंदिर में लगी माता की मूर्ति के सामने अजीब हरकते करने लगा। कभी वह जमीन पर लेटता दिखा, तो कभी माता की मूर्ति के शेर से लिटपटा दिखा। व्यक्ति कि हरकते कुछ ऐसी थी मानो वह मानसिक रूप से परेशान था।
लेकिन CCTV फुटेज में वह मंदिर में पेंट शर्ट में आया था लेकिन आत्महत्या से पहले उसने गमछा पहलकर खुद अपने आप को मंदिर में माता की मूर्ति के आगे लगे त्रिशूल में खुद को लटका लिया। जैसे उसने खुद की बली दी हो।
हालांकि जब शव को त्रिशुल से निकाला गया तो उसमें से शराब की स्मैल आ रही थी। जिससे लग रहा है कि उसमें ज्यादा नशे की हालत में होने के कारण ऐसा किया है। पुलिस व्यक्ति की पहचान कर उसके परिवार को तलाशने की कोशिक कर रही है। जिसके बाद ही व्यक्ति द्वारा इस तरह आत्महत्या करने की असली वजह का पता चल पाएगा।