चण्डीगढ़। नगर निगम द्वारा पीने के पानी के दामों में अचानक से तीन गुना ज्यादा बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जिससे शहरवासियों के लिए नई मुसीबत पैदा हो गई है। इस समय कोरोना काल हर कोई आर्थिक मंदी के जाल में फंसा हुआ है। ऐसे में अचानक से पानी की कीमत को बढ़ाकर नगर निगम द्वारा लोगों की चिंता को और अधिक बढ़ा दिया है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
नगर निगम द्वारा किलो लीटर के हिसाब से पानी की कीमत को बढ़ाया गया है। जिसके अनुसार पहले वहीं 0-15 kl पर पहले 2 रुपए देने पड़ते थे लेकिन अब नगर निगर इसके 3 रुपये वसूल करेगा। साथ ही 16-30 kl की स्लैब में 4 रुपये की जगह 6 रुपए भरने होंगे। वहीं 31 से 60 किलो लीटर पानी की कीमत 6 रुपए की जगह 12 रुपए की अदाएगी करनी होगी। जबकि 60 kl से अधिक पानी इस्तेमाल करने पर पहले 8 रूपए भरने होते थे। जिसे बढ़ाकर 24 रुपए कर दिया गया है।
नगर निगम द्वारा 110 करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए पिछले साल भी इस प्रस्ताव को लाया गया था। जिसका विरोध हुआ था लकिन इस साल फरवरी में पानी की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी। जिसके लिए एक अलग से कमेटी भी गठित की गई है।
हालांकि पहले भी 2011 में नगर निगम द्वारा इस तरह का प्रस्ताव लाया गया था। जिसका काफी विरोध किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर से नगर निगम द्वारा अपनी वित्तीय हालत में सुधार करने के लिए लोगों पर बोझ डाल दिया गया है।
हर वित्तीय वर्ष में बढ़ेगी तीन प्रतिशत पानी की कीमत
इस तय की गई कीमत के बाद हर वित्तीय वर्ष में पानी की कीमत अपने आप तीन प्रतिशत बढ़ जाएगी। जिसके लिए कोई निर्देश जारी करने या प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं होगाी। ये फैसला निगम निगम द्वारा लिया गया है। जिसका लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। इस तरह पानी कीमत बढऩे से लोगों की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।