चण्डीगढ़। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेज गति से बढ़ती जा रही है। अब चण्डीगढ़ के साथ-साथ पंचकूला भी कोरोना की चपेट में बुरी तरह से फंस गया है। इस समय पंचकूला के लगभर हर इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है।
Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर
ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए चण्डीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शहर के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में पंचकूला समेत हरियाणा के किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने से मना कर दिया है।
क्योंकि चण्डीगढ़ से ही हर रोज कोरोना के बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें हॉस्पिटल व क्वारंटाइन सेंटर्स में पूरी सुविधाएं देना बहुत जरूरी है। साथ ही तेजी से बढ़ रहे मरीजों को सुविधा देने के लिए प्रशासन द्वारा हॉस्पिटल्स में बेड व अन्य सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी चल रही हैं।
पंचकूला में भी मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। जिस कारण केवल बीते 15 दिनों में ही 3000 से अधिक केस दर्ज किए गए है। जिसने पिछले 5 महीने से सारे रिर्कोड तोड़ दिए है। पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी मरीजों को उचित इलाज व अन्य सुविधा देने के लिए तैयारियां की जा रही है। साथ ही मरीजों को हॉम क्वारंटाइन भी किया जा रहा है।
Note: Picture is just for representative purpose.