Home » Others » सोनू सूद ने चण्डीगढ़ के सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए स्मार्टफोन

सोनू सूद ने चण्डीगढ़ के सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए स्मार्टफोन

चण्डीगढ़। एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बच्चों की ऑनलाईन हो रही पढ़ाई में मदद के लिए बांटे स्मार्टफोन। बच्चों ने फोन मिलने के बाद सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही सभी स्कूल व कॉलेज पूरी तरह से बंद है। शिक्षा विभाग व टीचर्स द्वारा बच्चों की घर पर ही ऑनलाइन क्लास लगाई जा रही है, ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई रूकावट न आ सके।

Read More: Raymond सेक्टर-14 पंचकूला के साथ ज़रूरतमंदो को करें कपडे दान और साथ ही पाएं ₹1200 का फ्री आफर

कुछ दिन पहले सोनू सूद ने पंचकूला के मोरनी में पढऩे वाले बच्चों को स्माटफोन बांटे थे। जिसके बाद चण्डीगढ़ से किसी ने सोनू सूद व उनके दोस्त करण गिल्होत्रा को ट्वीट के जरिए चण्डीगढ़ के धनास के सरकारी स्कूल के छात्रों को पढ़ाई में परेशानी के बारे में जानकारी थी। जिसके बाद एक्टर सोनू सूद ने तुरंत बच्चों की मदद के लिए चण्डीगढ़ के धनास के सरकारी स्कूल में स्मार्टफोन भिजवाएं।

सोनू सूद के दोस्त करण गिल्होत्रा ने धनास के स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्टफोन लेकर पहुंचे तो बच्चों के चहरे खुशी से खिल उठे। जिसके बाद बच्चों ने स्मार्टफोन लेने के साथ ही वीडियों कोल के माध्यम से सोनू सूद से बात करके उन्हें धन्यवाद किया। साथ ही उनसे अच्छे से पढ़ाई करने परीक्षा में पास होने का भी वादा किया।

सोनू सूद ने भी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने व अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने की सलाह दी। सोनू सूद ने कहा बच्चे देश का भविष्य है और भविष्य अच्छा बनाने के लिए पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला की बहुत से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे है क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है तो उन्हें यह सुरकर बहुत बुरा लगा। जिसके बाद उन्होंने बच्चों की मदद के लिए स्मार्टफोन बाटने का निर्णय लिया ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सके।

धनास के स्कूल के एक बच्चे ने बताया कि उसके पास स्मार्टफोन न होने के कारण वह पड़ोसी से मोबाइल मांग कर पढ़ाई करता था। लेकिन अब उसे खुद का स्मार्ट फोन मिल गया है। जिसके लिए बच्चे ने सोनू सूद को धन्यवाद किया।