Home » Videos » मुल्तानी मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व DGP की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

मुल्तानी मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व DGP की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

पंजाब। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी को थोड़ी राहत मिली है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करते हुए पंजाब सरकार से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकारी वकील से अचानक 30 साल बाद सुमेध सैनी को गिरफ्तार करने पर जल्द बाजी क्यों की जा रही है। इसी के साथ कोर्ट द्वारा सुमेध सिंह सैनी को पुलिस के साथ सहयोग करने को कहा गया है।

दरअसल 30 साल पुराने बलवंत सिंह मुल्तानी मर्डर के मामले में पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी को आरोपी बताया गया है। जिसके चलते उनके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी की याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। लेकिन उन्होंने पंजाब सरकार के साथ-साथ सुमेध सैनी को भी एक हफ्त में जवाब दायर करने के आदेश दिए।

वहीं पूर्व DGP सुमेध सैनी के वकील ने बचाव करते हुए कहा कि DGP सुमेध सैनी ने देश के लिए 36 साल की सर्विस दी है। सर्विस के दौरान उन्होंने पंजाब से आतंकवाद को खत्म करते हुए 5 गोलियां तक खाई है। ऐसे में उन पर अब रिटायर होने के बाद FIR दर्ज किया जाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा, पंजाब सरकार सैनी के पीछे लगी हुई है क्योंकि उन्होंने दो चार्जशीट फाइल की थी जिसमें पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह आरोपी हैं।

वहीं सरकारी वकील का कहना कि है कि वह पूर्व DGP सुमेध सैनी से मुल्तानी मामले से जुड़ी पूछताछ करना चाहते है। जिसके लिए पुलिस की SIT ने उनसे पूछताछ की विशेष तैयारी कर ली है। टीम ने150 सवाल तैयार किए हैं। ये सवाल उनसे IG स्तर के अधिकारी ही पूछेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।