पंचकूला। नगर निगम द्वारा पंचकूला की सडक़ों पर घूम रहे आवारा लावारिस पशुओं को गोलाशा में पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों व माधव गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों को मीटिंग होगी।
जिसके बाद नगर निगम की टीम शहर से आवारा पशुओं को सुखदर्शन गोलाशा में पहुंचाएगी। इसकी पुष्टि नगर निमग के अधिक जरनैल सिंह द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों की शिकायते मिल रही है। जिस पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए ही लोगों को सुविधा देने के लिए नगर निगम द्वारा यह फैसला लिया गया है।
साथ ही गोशाला में भी पशुओं के लिए उचित सुविधा व चारे का इंतजाम किया जाएगा। मंगलवार को होने वाली इस मीटिंग में आवारा पशुओं व गोशाला सुधार के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद पंचकूला में घूम रहे सभी आवारा पशुओं को गोशाला तक पहुंचाया जाएगा।
पंचकूला समाचार द्वारा पिछले काफी समय से इन आवारा पशुओं के प्रति प्रशासन ध्यान देने को कहा गया था। पिछले काफी समय से पंचकूला में घूम रहे आवारा पशु निवासियों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है। इन आवारा पशुओं के सडक़ के बीच में चलने या बैठ जाने के कारण अक्सर वाहनों के लंबे जाम लग जाते हैं।
इतना ही नहीं इन पशुओं के अचानक से बीच रास्ते में आ जाने के कारण दुघर्टनाएं भी हो चुकी है। जिस कारण कई बार तो दुघर्टना में वाहन चालकों की मौत भी हो चुकी है। बार-बार की गई शिकायत के बाद अब प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दिया गया है।