चण्डीगढ़। CTU यानि चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा जल्द ही QR कोड द्वारा भुगतान मोड लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद CTU बस में यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन करके टीकट भुगतान कर सकेगें।
इससे अब यात्रियों को खुले पैसे रखने की परेशानी नहीं होगी। QR कोड स्कैन करने पर उनकी यात्रा की टीकट के हिसाब से पैसों का भुगतान होगा। भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम ने CTU बसों के लिए ये QR कोड आधारित भुगतान सुविधा को मंजूरी देते हुए अनिवार्य कर दिया है।
इसके अब CTU द्वारा कुछ बैंकों व कंपनियों बात कर आवेदन मांगे गए है। जिससे यात्री ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगें। हालांकि सभी CTU बसों में बस कंडक्टर भी मौजूद रहेंगें ताकि टिकट लेने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो। साथ ही QR कोड को इस्तेमाल करने वाले लोगों की मदद की जा सके।
इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जिसमें शुरूआत में सिर्फ 8-10 बसों में ही ये सुविधा शुरू की जाएगी। जिसके बाद शहर की सभी CTU बसों के ये सुविधा दी जाएगी।
परिवहन विभाग, UT के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही सभी CTU बसों में यह सुविधा प्रदान करेंगे और यात्री बस कंडक्टर के साथ उपलब्ध QR कोड को स्कैन करके टिकट खरीद सकेंगे।
सीटीयू ने हाल ही में पंजाब और हरियाणा राज्यों को अंतर-राज्य बस सेवा फिर से शुरू की थी। फिलहाल टिकट CTU वेबसाइट ctuonline.chd.gov.in पर या मोबाइल ऐप, “CTU मुसाफिर” के माध्यम से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।
इस सुविधा से इस समय फैली कोरोना महामारी से भी बचाव होगा क्योंकि QR कोड से भुगतान करने से यात्रि पैसे के लेन-देन से बच सकेंगें साथ ही वह किसी के संपर्क में आने से भी बच जाएंगें।
Note: Picture is just for representative purpose.