Home » Others » 28 सितम्बर से अतिक्रमण करने वालों के ऑनलाइन होगा चालान

28 सितम्बर से अतिक्रमण करने वालों के ऑनलाइन होगा चालान

चण्डीगढ़। शरह में अब अतिक्रमण करने वाले वेंडर्स व दुकानदारों का चालान भुगतान ऑनलाइन होगा। 28 सितंबर से इसे शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद अतिक्रमण करने वाले वेंडर्स चालान होने पर चाहे तो साथ के साथ चालान का भुगतान कर सकेंगें।

इसके लिए नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा ने ई-चालान करने का निर्देश जारी कर दिया है। ई-चालान से वेंडर्स को भी फायदा होगा क्योंकि चालान होने पर अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते द्वारा सामान जब्त कर लिया जाता था। जिसके बाद वेंडर्स अपना सामान वापिस पाने के लिए ऑफिसों में भटकटे रहते थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें उनका सामान वापिस मिल पाता था लेकिन अब यदि वेंडर्स चाहे तो चालान होने पर साथ के साथ ई-चालान भुगतान करके अपने सामान को बचा सकते है।

तस्वीर खींचकर वेंडर्स के मोबाइल पर भेजी जाएगी चालान रसीद

निगम द्वारा इसके लिए के एप भी तैयार किया गया है। जिसके द्वारा अतिक्रमण दस्ता वेंडर्स के साथ जबरदस्ती करने के बजाए उनकी तस्वीर खिंचकर उस वेंडर्स का मोबाइल नंबर लेकर चालान की रसीद साथ के साथ ही वेंडर्स के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। जिसके बाद वेंडर्स चाहे तो मौके पर ही चालान का भुगतान भी कर सकते हैं। इससे वेंडर्स के पहले हुए चालान का भी सारा रिकॉर्ड इस एप पर आ जाएगा।

Note: Picture is just for representative purpose.