चण्डीगढ़। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल पूरी तरह से बंद थे। लेकिन बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान के कारण बड़ी क्लासेस को खोल दिया गया है।
लेकिन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कोरोना बचाव के सभी इंतजाम किए गए है। स्कूलों की सभी इस्तेमाल की जाने वाली क्लासेस को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जा रहा है।
साथ ही स्कूल में आने वाले बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए स्कूल की कैंटीनों में बच्चों के लिए सिर्फ हेल्दी खाने की चीजों को ही रखा जाने का फेसला लिया गया है।
स्कूल में छात्रों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए ‘ईट राइट कैंपस’ बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें बच्चों के लिए इम्यूनिटी सिस्टम मजूबत करने वाली हेल्दी खाने की चीजें होंगी।
साथ ही स्कूलों की कैंटीन में बिकने वाले इन खाद्य चीजों पर नजर रखने के लिए भी एक खास टीम तैयार की जाएगी। जो स्कूलों को समय-समया पर दौरा करके कैंटीन में बिकने वाले सामान की जांच करेगी।
स्कूल के छात्रों को भी जंक फूड की बजाए हेल्दी डाइट लेने के लिए जागरूक करना होगा। खासतौर पर इस कोरोना महामारी के समय में बच्चों को हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है। अभी स्कूलों में सिर्फ 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास के बच्चों को ही बुलाया जा रहा हैं क्योंकि इनकी बोर्ड की परीक्षा समीप है।
इसलिए इन्हें स्कूल बुलाया जा रहा है लेकिन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी स्कूल की कैंटीन को बंद रखा गया है। ताकि बच्चे किसी के भी संपर्क में आने से बच सकें। बच्चों को खाना व पानी अपने घर से लाना पड़ रहा है। लेकिन जल्द ही ‘ईट राइट कैंपस’ को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद बच्चें स्कूल में हेल्दी खाने की चीजें खरीदकर खा सकेंगें।
Note: Picture is just for representative purpose.