Home » Others » चण्डीगढ़ में 68 बस स्टॉप पर लगेंगें डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, बस की लोकेशन जानने में होगी सहायता

चण्डीगढ़ में 68 बस स्टॉप पर लगेंगें डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, बस की लोकेशन जानने में होगी सहायता

चण्डीगढ़। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा CTU के लोकल यात्रियों को सुविधा देने के लिए सभी बस क्यू शेल्टर्स पर PIS डिजिटल स्क्रीन लगाने का फैसला किया है। जल्द ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा चण्डीगढ़ के कुल 68 बस स्टॉप्स पर PIS बोर्ड लगाया जाएगा। ये एक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड है, जो बस के इंतजार में स्टॉप पर खड़े यात्रियों को बस के आने का सही समय और बस उस समय किस स्टॉप तक पहुंच चुकी है। इसके बारे में जानकारी देगा।

हालांकि शहर के 15 बस स्टॉप्स पर ये डिजिटल स्क्रीन लगा दी गई है। जल्द ही इस शहर के सभी सेक्टर्स में लगा दिया जाएगा। UT इंजीनियरिंग विभाग ने शहर में लगभग 80 बस कतार आश्रयों की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है। CTU अधिकारी जल्द ही ISBT, सेक्टर 43 में ITS के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे।

पिछले महीने, UT प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने ट्राइसिटी में 14 मार्गों को कवर करने वाली 100 बसों के लिए इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (ITS) लॉन्च किया था। प्रणाली के तहत, यात्री अपने मोबाइल फोन पर CTU बसों की आवाजाही को ट्रैक कर सकेंगे।