Home » Others » स्ट्रीट लाइट का बिल न जमा कराने पर कटा कनेक्शन, आम लोगों को हो रही परेशानी

स्ट्रीट लाइट का बिल न जमा कराने पर कटा कनेक्शन, आम लोगों को हो रही परेशानी

नगर निगर ने एक साल से नही भरा स्ट्रीट लाइट बिजली का बिल, बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन

चण्डीगढ़। नगर निगम द्वारा सडक़ों पर लगी लाइट का बिल न भरने पर बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिए गए। पिछले साल अक्टूबर 2019 के बाद से नगर निगम में धनास, सारंगपुर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जुस्सु में लगी स्ट्रीट लाइट का बिजली का बिल जमा नहीं करवाया।

जिसके बाद बिजली विभाग को स्ट्रीट लाइट के बिजली के कनेक्शन काट दिए। जिस कारण अब वहां रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके बाद लोगों को परेशानी में देखकर आप प्रवक्ता नितिन गोयल द्वारा निगम कमिश्रर को लेटर लिखा गया है। उन्होंने से निगम की लापरवाही बताते हुए बेहद शर्मनाक बताया है। साथ ही जल्द से जल्द इन एरिया में फिर से स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की।

Note: Picture is just for representative purpose.