मोहाली। पंजाब में स्पोटर्स को बढ़ावा देने के लिए प्लेयर्स को हर उचित सुविधा दी जा रही है। अब पंजाब सरकार ने इन प्लेयर्स के लिए मोहाली में तीन नए स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। मोहाली के जिलें के गांव दांऊ में 12 लाख रूपए की लागत के साथ करीब एक एकड़ जमीन में स्टेडियम बनाए जाने का काम शुरू भी कर दिया गया है।
इसी के साथ जल्द ही मोहाली के गांव माजरी के बरसालपुर तपड़िया व डेराबस्सी ब्लाॅक में चडियाला गांव में बनाए में भी स्टेडियम बनाए जाएंगें। इस स्टेडिम को इनडोर व आउटडोर दोनों तरह के खेलों के लिए तैयार किया जाएगा।
जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, हाॅकी, वाॅलीबाॅल, फुटबाॅल मैच के साथ-साथ यहां ओपन जिम, दौड़ के लिए करीब 400 मीटर का टैªक भी बनाया जाएगा। इन तीनों स्टेडियम को तैयार करने में करीब 99 लाख की लागत लगेगी।
साथ ही इन स्टेडियम की खुबसूरती को बढ़ाने व वातावरण को साफ रखने के लिए इसके चारों ओर पेड़ लगाए जाएंगें।
Note: Picture is just for representative purpose.