चण्डीगढ़। शहर में पर्यावरण को साफ रखने व सिटी ब्यूटीफुल को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर कई तरह से प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे है। इसी के साथ ही चण्डीगढ़ में आज कल ‘साइकिल फोर चेंज’ नाम का एक मिशन शुरू किया गया है।
इस लाॅकडाउन के दौरान इस मिशन को काफी सफलता भी मिली है। शहर की सड़कों पर साइकिल चलाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई। लोग अपनी फिटनेस व शहर की हवा को सुरक्षित रखने के प्रति काफी जागरूक हो गए है। इसीलिए लोगों द्वारा अन्य वाहनों की जगह साइकिल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
शहर को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत 117 साइकिल मिली है। जल्द ही 100 और साइकिल शहर में दी जाएगी। इसके लिए शहर में 10 डाॅक स्टेशन बनाए गए है। जहां से साइकिल किराए पर ली जा सकती है। सदस्यों के लिए प्रति घंटे 5 रुपये का किराया और दूसरों के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है।
पेडल इलेक्ट्रिक बाइक सहित तीन वेरिएंट को सेक्टर 17 में अंडरग्राउंड पार्किंग में रखा गया है। पचास फीसदी लॉट पारंपरिक साइकिलों का है। वेरिएंट में से एक शाफ्ट-संचालित साइकिल है। यह पैडल से पहियों तक बिजली पहुंचाने के लिए पारंपरिक चेन के बजाय ड्राइव शाफ्ट से लैस है।
Note: Picture is just for representative purpose.