चण्डीगढ़। कोरोना वायरस जैसी महामारी से शहरवासियों को बचाने के लिए चण्डीगढ़ के PGI में ऑक्सफोर्ड कोविडशिल्ड वैक्सीन का ट्रायल जारी है। जिसके पहले डॉस में PGI को कामयाबी मिली है।
पहले डॉज का ट्रायल अब तक सफल साबित हुआ है। जिसके बाद PGI में कोरोना से बचाव की एक उम्मीद जागी हैं। PGI की स्पैशल टीम कोरोना की इस वैक्सीन के ट्रायल पर गंभीरता से काम कर रही है।
जिन वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डॉज दी गई है। उनके शरीर में किसी भी तरह के परिवर्तन की सर्तकता से जांच की जा रही है। अभी तक कुल 42 लोगों को इस वैक्सीन का पहला डॉज दिया गया है। इन सभी वॉलंटियर्स में पहली डॉज के बाद कोई नाकारात्मक लक्षण सामने नहीं आए है। सभी वॉलंटियर्स बिल्कुल स्वस्थ है। जिसे पहले डॉज की सफलता माना जा रहा है।
पहले डॉज देने के 29 दिन बाद वॉलंटियर्स को दूसरा डॉज दिया जाएगा। जिसके बाद ही परिणाम सामने आने के बाद ये फैसला लिया जाएगा कि ये वैक्सीन कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कारगर साबित होगी या नहीं।
यदी पहली डॉज की तरह ही कोरोना वैक्सीन के दूसरे डॉज को भी सफलता मिलती है तो ये PGI के लिए एक बड़ी कामयाबी साबित होगी।
Note: Picture is just for representative purpose.