चण्डीगढ़। अनलॉक की प्रक्रिया के बाद एक बार फिर से चण्डीगढ़ की पुरानी रौनक लौटने लगी है। जिससे शहरवासी काफी खुश नजर आ रहे है क्योंकि एक बार से उन्हें आजादी से अपनी पंसद के काम करने की इजाजत मिल गई है।
15 अक्टूबर से शहर की सुखना लेक पर वॉटर स्पोर्ट्स शुरू हो रहा है। जहां 15 अक्टूबर से खिलाड़ी वॉटर स्पॉट्र्स की पै्रक्टिस शुरू कर देंगे। इस सूचना के बाद शहर के सभी खिलाड़ी काफी खुश है। लगभग 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को बढ़ाने के लिए प्रैक्टिस कर पाएंगे।
चण्डीगढ़ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सुखना पर खिलाडिय़ां की सुरक्षा व साफ सफाई के कार्य शुरू कर दिए गए है। कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे है।
लॉकडाउन में प्रैक्टिस न हो पाने पर खिलाडिय़ों को हुबा नुकसान
सुखना लेक पर वॉटर स्पोट्र्स की प्रैक्टिस नेशनल लेवल के प्लेयर्स के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर्स भी करते हैं। शहर में लगे लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद होने पर 6 महीने से प्रैक्टिस न कर पाने के कारण इन प्लेयर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
लेकिन अब 15 अक्टूबर से फिर से सभी खिलाड़ी वापिस से अपनी प्रैक्टिस रूटीन शुरू कर सकते हैं ताकि वह ओलंपिक जैसे बड़े खेलों की तैयारी कर सकते हैं।