पंचकूला। क्राइम ब्रांच 26 ने पिछले दिनों पंचकूला के सेक्टर 28 में स्थित वीटा बूथ मालिक से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पंचकूला के साथ लगते चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किराए के मकान पर रहते थे और दोनों आरोपी ओला बाइक चलाने का काम करते थे।
इन दोनों आरोपियों ने गनपॉइंट पर दिनदहाड़े वीटा बूथ से करीब ₹20 हजार रुपए की लूट की और फरार हो गए थे। पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 ने आज दोनों आरोपियों को पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया।
जहां पर पुलिस को दोनों आरोपियों का 1 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पंचकूला के सेक्टर 28 में कुछ दिन पहले हथियारबंद दो लोगों ने एक वीटा बूथ मालिक से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे ।
इस मामले में पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया है । मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले यह दोनों आरोपी पंचकूला से गिरफ्तार किए गए हैं ओर बेरोजगार होने के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम रसूल और दिलीप से हुई है जो झारखंड ओर यूपी के रहने वाले हैं।