चण्डीगढ़। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए किसी भी तरह की मेडिकल एमरजेंसी सुविधा मौजूद नहीं है। चण्डीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर रोज देश के अंदर व बाहर की यात्रा के लिए हजारों लोग आते हैं लेकिन न तो यहां कोई मेडिकल सुविधा है और ना ही कोई एंबुलेंस उपलब्ध है।
ऐसे में यदि किसी यात्री को मेडिकल सेवा की आवश्यकता पड़ जाती है तो एयरपोर्ट से उसे किसी तरह की कोई मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल पहले चण्डीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ मेडिकल सेवा पहुंचाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर रखा था। ये कॉन्ट्रैक्ट पिछले महीने की 25 सिंतबर को खत्म हो चुका है। जिसके बाद से अब तक एयरपोर्ट द्वारा फिर से मेडिकल सुविधा लेने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है।
जबकि लॉकडाउन के बाद फिर से फ्लाइट्स उडऩी शुरू हो चुकी है। ऐसे में एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों व यहां काम पर लगे लगभग 1000 से भी ज्यादा कर्मचारियों के लिए किसी भी तरह की कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस समय एयरपोर्ट पर जो डॉक्टर तैनात भी है वह सिर्फ बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना के कारण थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए है। इसके अलावा इनके पास अन्य कोई सुविधा नहीं है।