जिस कारण वहां से गुजरने वालें लोगों को घुम कर आना-जाना पड़ता है। कई जगाहों पर सरकार द्वारा इन सेक्टर्स में ग्रीन बेल्ट भी गलाई गई है। सरकार द्वारा लगाई इस ग्रीन बेल्ट पर लोगों ने अपनी ग्रिल लगाकर वहां निजी पार्क बनाकर ताले लगा दिए है। लोग इस सरकारी जमीन को खुद की प्रोपर्टी बनाकर यहां पार्क , सब्जियां व फूल उगाकर यहां बैठते है।
जिस पर वहां के अन्य निवासियों ने आपत्ति जताते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अफसरों को इस ओर ध्यान देने कहा। इन लोगों को कहना है कि कई सेक्टर्स जिनमें सेक्टर-9, 12ए और 16 आदि शामिल है। इन्होंने लोगों के गुजरने के रास्ते पर अपने पार्क बनाकर कब्जा कर लिया जा है। जिस कारण लोगों को वहां से घुम कर जाना पड़ता है। इस तरह सरकारी जमीन पर कब्जा करना गैरकानूनी है। यहां से सरकार को इन अवैध कब्जों को हटवाना चाहिए।