Home » Others » जल्द ही चण्डीगढ़ में साइकिल ट्रैक पर लगेगीं स्ट्रीट लाइट्स

जल्द ही चण्डीगढ़ में साइकिल ट्रैक पर लगेगीं स्ट्रीट लाइट्स

चण्डीगढ़। शहर में इस समय शहरवासियों में साइकिल चलाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा भी साइक्लिंग को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। पूरे शरह में साइकिल चलाने वालों के लिए अलग से साइकिल ट्रैक बना दिए गए है।

अब प्रशासन द्वारा जल्द ही इन साइकिल ट्रैक्स पर स्ट्रीट लाइटें भी लगा दी जाएगीं। जिसके लिए प्रशासन द्वारा 12 करोड़ रूपये की लागत के साथ शहर में करीब 6,500 लाईटें लगाने का निर्णय लिया गया है।

जिससे रात के समय साइकिल चलाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी क्योंकि सडक़ों पर लगी स्ट्रीट लाईट की रोशनी साइकिल ट्रैक तक सही ढंग ने नहीं पहुंच पाती है। इसलिक साइकिल सवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस कारण दिन ढलने पर साइकिल ट्रैक पर अंधेरा होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।

सेक्टर-42 झील तक जाने वाला मार्ग पहले से ही कवर किया गया है। अब सेक्टर-19 के पास एक साइकिल ट्रैक के किनारे पोल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए 14 कंपनियों को यह काम सौंपा गया है। जो काफी तेजी से सडक़ों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के काम में जुटी हुई से जिससे जल्द ही साइकिल ट्रैक्स पर लाइट लगाने का काम पूरा हो जाएगा।

Note: Picture is just for representative purpose.