चण्डीगढ़। डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि आग पर काबू पाने के लिए 20 फ्रायर ब्रिगेड बुलाई गई। आग के कारण पूरे डड्डूमाजरा में धुंआ ही धुंआ फैल गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
डड्डूमाजरा के स्थानिया निवासियों का पिछले कुछ दिनों से यहां कूड़े के ढेर में से धुंआ निकल रहा था। जिसमें अचानक से आग भडक़ने लगी, इसके कुछ ही समय बार आग पूरे कचरे के ढेर में फैल गई।
पहले सेक्टर-38 से फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ा पहुंची लेकिन आग तेजी से भडक़ती देख सेक्टर-11, 17 और 32 से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा मंगवाई गई। जिसके बाद भी आग पर काबू पाने के लिए काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी।
कचरे के ढेर में मिथेन आदि जैसी ज्वलनशील गैसे जमा होती हैं। वहीं गर्मी से उनमें अचानक आग लग जाती है। कचरे में आग लगने के कारण धुंए के साथ-साथ गंदी बदबू ने भी लोगों को परेशान किया। गनीमत यह रही इस आग के कारण डड्डूमाजरा में किसी भी व्यक्ति या जानवर की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।